Monday, June 15, 2020

सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि

सर्व विदित है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने एक अनचाहा कदम उठाते हुए अपने प्राण त्याग दिए । 
सर्वप्रिय अभिनेता और एक बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ । 
सुशांत बहुत ही पढ़ा लिखे और सुलझे हुआ व्यक्ति थे, और बहुत ही ज्यादा रुचि रखते थे तारों सितारों में, रुचि के साथ उन्हें ज्ञान भी बहुत था, विज्ञान की हर एक शाखा में उनका ज्ञान असामान्य था । वो ज्योतिष तथा वेदों, पुराणों में भी उतनी ही रुचि रखते थे । 
हमेशा ही एक सफल व्यक्ति रहे और सफलता उन्हें खोजती थी वो बस अपना काम किया करते थे । 
जो हुआ वो अब ऐसे हुआ कि न तो उस निर्णय पर कोई रखना उचित है न अनुचित ।। इसलिए अपना कर्म करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि, 
हे! ईश्वर आप दया करते और सदैव करते हो तो कृपा करें ।